क्या आप एक महिला हैं? क्या आप छत्तीसगढ़ की मूल निवासी हैं? आपने महतारी वंदन योजना के बारे में तो सुना ही होगा या इसका लाभ ले रहे होंगे | यह योजना उन महिलाओं के लिए है जो अपने परिवार को उचित रूप से चलाने में अपना आर्थिक सयोग नही दे पाती | इस योजना के माध्यम से लाभार्थियों को हर महीने ₹1000 सीधे उनके बैंक खाते में भेजा जाता है। तो अगर आप भी इस योजना का लाभ ले रहे है और आगे भी भविष्य में इस योजना का लाभ लेना चाहती हैं, तो इसके लिए लाभार्थी महिलाओं को महतारी वंदन योजना eKYC कराना बहुत जरूरी है। इस kyc की पूरी जानकारी जनाने के लिए इस पोस्ट के अंत तक बने रहे
जैसा कि आप जानते हैं, सरकार महिलाओं के मान-सम्मान और समाज में मजबूत बनने के लिए उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करती है। छत्तीसगढ़ में भी इसी उद्देश्य से यह योजना शुरू की गई । इस योजना को और भी सुरक्षित करने के लिए सरकार को हर साल और हर 6 महीने में KYC करवाना जरूरी होता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि योजना का लाभ सही समय पर, सही और योग्य लाभार्थियों तक ही पहुँच रहा हैं या नही
इसलिए, अगर आप योजना का लाभ लेना चाहती हैं, तो अपने eKYC को समय पर पूरा करना न भूलें।
आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेगे की महतारी वंदन योजना ekyc क्या हैं? महतारी वंदन योजना ekyc कैसे करे? इस योजना के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट क्या हैं kyc करते समय किन – किन बातो का ध्यान रखे, eKYC किसे करवाना है और किसे नहीं पूरी जनकारी जानेंगे |
इसे भी पढ़े : महतारी वंदन योजना की अगली क़िस्त कब आयगी
महतारी वंदन योजना ekyc क्या हैं?
महतारी वंदन योजना ekyc आम शब्दों में बात करे तो लाभार्थी महिला की पहचान । इससे सरकार यह तय करती है कि योजना का पैसा सही महिला लाभार्थी को मिल रहा हैं या नही। यह धोखाधड़ी रोकने और सही महिला को चुनने के लिए अनिवार्य है। सभी जानकारी सही होने के बाद ही हर महीने ₹1000 की सहायता सीधे महिला के बैंक खाते में आती है। ताकि पैसा सही और सुरक्षित तरीके से मिल सके
महतारी वंदन योजना ई-केवाईसी कैसे करे | Mahtari Vandana Yojana eKYC
जब महतारी वंदन योजना के KYC की बात आती है, तो कई बार लोगों को सुरक्षा की चिंता होती है। आज के समय लोग ऑनलाइन के माध्यम से घर बैठे ही kyc करने की कोशिश करते हैं, लेकिन गलत जानकारी भरने या दस्तावेज़ सही न होने के कारण उन्हें लाभ नहीं मिल पाता। और फिर वे सरकारी विभागों के चक्कर लगाते रहते हैं तो निचे दी गई को कुछ जानकरी को ध्यान से पढ़े जो इस प्रकार से हैं
- सबसे पहले आप अपने आगनवाड़ी में जाना है वहा से आपको पता करना है की आपको केवाईसी करवाना है के नहीं, उनके पास एक लिस्ट होगी उन लाभार्थियों की जिनको केवाईसी करवाना है
- इसके बाद आंगनवाड़ी के नजदीकी CSC (Common Service Center) मे जाना है
- CSC में जाने के बाद वहां आपको eKYC करवा लेना है
- इस बात का ध्यान रखें की जो भी जरुरी डॉक्यूमेंट है साथ ले जाना न भूले ( क्या डॉक्यूमेंट लगेगा अभी हम नीचे जानेंगे |

महतारी वंदन योजना ekyc के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
- आधार नंबर : आपकी पहचान के लिए।
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर : OTP के लिए।
- फिंगर प्रिंट (बायोमेट्रिक) : पहचान की पुष्टि के लिए।
महतारी वंदन योजना eKYC सवाल और जवाब (FAQs)
eKYC क्या है?
बैंक अकाउंट और आधार को लिंक कर लाभार्थी की पहचान सत्यापित करना ऑनलाइन माध्यम से ।
महतारी वंदन eKYC कौन कर सकता है?
छत्तीसगढ़ की मूल निवासी महिला लाभार्थी यानि महतारी वंदन योजना का आगे भी अगर लाभ लेना है तो eKYC करवाना है।
महतारी वंदन योजना eKYC के लिए क्या-क्या लगता है ?
महतारी वंदन योजना eKYC के लिए आधार नंबर, मोबाइल नंबर और बैंक खाता आदि लगता है |
ekyc उचित समय पर नही हुआ तो क्या होगा ?
अगर आपने eKYC अंतिम तिथि से पहले नही किया तो इस योजना का लाभ नही मिलेगा |
महतारी वंदन योजना eKYC करवाने की अंतिम तिथि क्या है ?
महतारी वंदन योजना eKYC करवाने की अंतिम तिथि 3.09.2025 से 15 दिन बाद है | यानि 3.09.2025 सुरु है और 15 दिवस के अन्दर ही eKYC करना है |