WhatsApp Group Join Now

महतारी वंदन योजना वाला पैसा कैसे चेक करें | CG Mahtari Vandana Yojana Online Status Check

क्या आप भी एक महिला हैं और महतारी वंदन ₹1000 योजना का लाभ ले रही हैं? अगर हाँ, तो आज की यह जानकारी आपके लिए बहुत खास होने वाली है। क्योंकि बहुत सी महिलाएँ इस योजना के तहत हर महीने ₹1000 की लाभ ले रही है यानि उनके खाते में हर महीने सरकार की तरफ से महतारी वंदन योजना के तहत 1000 रूपए भेजा जाता हैं, लेकिन कई बार उन्हें यह समझ नहीं आता कि इस बार का पैसा उनके खाते में आया है या नहीं।

तो अगर आप भी जानना चाहती हैं कि महतारी वंदन योजना का पैसा आपके बैंक खाते में आया है या नहीं, कैसे चेक करते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है।

आज के इस पोस्ट में हम विस्तार से जानेंगे कि महतारी वंदन योजना का पैसा कैसे चेक करें, यानी इसका स्टेटस कैसे देखें, और कौन-कौन से स्टेप्स फॉलो करने होते हैं। साथ ही हम यह भी कि अगर पैसा नहीं आया है तो क्या करना चाहिए, किस वेबसाइट या पोर्टल पर जाकर चेक कर सकते हैं, और किन जरूरी डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है पूरी जानकारी जानेंगे |

महतारी वंदन योजना पैसा कैसे चेक करें ऑनलाइन 2025

अगर आप भी महतारी वंदन योजना का ऑनलाइन पैसा चेक करना चाहते है की आया के नहीं इत्यादि तो कुछ स्टेप्स को आपको फॉलो करना है जो इस प्रकार है :

1. सबसे पहले आपको महतारी वंदन योजना के आधिकारिक वेबसाईट mahtarivandan.cgstate.gov.in पर जाना है |

mahtari vandana yojana status check
mahtari vandana yojana status check

2. इसके बाद मेनू टेब मे ही आपको “आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” लिखा दिखेगा उस पर क्लिक करना है

mahtari vandana yojana status check step 1

3. अब आपके समाने “महतारी वंदन योजना – लाभार्थी आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” एक नया पेज खुलेगा

mahtari vandana yojana status check step 2

4. यहाँ आपसे लाभार्थी क्रमांक या मोबाइल नंबर पूछा जायगा

5. आपको मोबाइल नंबर वाले बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डाल देना है ( ध्यान रखें वही मोबाइल नंबर डाले जो आपने महतारी वंदन योजना के रजिस्ट्रेशन के समय दिया था )

mahtari vandana yojana paisa kaise check kare
mahtari vandana yojana paisa kaise check kare

6. इसके बाद “Enter Captcha” में जो कैपचा कोड नंबर लिखा हुआ है उसे बॉक्स में डालना है और इसके बाद “सबमिट करें” बटन पर क्लिक कर देना है |

mahtari vandana yojana paisa kaise dekhe

7. अब आपके सामने दूसरा पेज खुलेगा जिसमे आपकी जानकारी, कितनी क़िस्त अब तक आई है यानि योजना का पैसा अब तक आपको मिला है, इस महीने आया है के नहीं और आया है तो कितने तारीख को खाते में भेजा गया था सभी जानकारी दिखाई देगा |

महतारी वंदन योजना पैसा चेक सवाल और जवाब (FAQs)

महतारी वंदन योजना की किस्त कब आएगी?

महतारी वंदन योजना की क़िस्त हर महीने के शुरू के तारीख में ही अ जाता है |

महतारी वंदन योजना की कुल राशि कितनी है?

महतारी वंदन योजना की कुल राशि ₹1000 प्रतिमाह है यानि के ₹12000 सालाना |

महतारी वंदन योजना का पैसा नहीं आ रहा है तो क्या करें?

अगर महतारी वंदन योजना का पैसा नहीं आ रहा है तो आपको कुछ चीजे चेक करना है जैसे
1. सबसे पहले आपको चेक करना है की आपका बैंक अकाउंट एक्टिव है के नहीं
2. आपके अकाउंट से DBT लिंक है के नहीं
3. महतारी वंदन योजना के आधिकारिक वेबसाईट पर जाके आप चेक कर सकते है की पैसा आया है के नहीं |

छत्तीसगढ़ में 1000 रुपये की योजना क्या है?

छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के माध्यम से प्रतिमाह 1000 रुपए मिलता है |

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment