जब भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ में आई थी तब उन्होंने महतारी वंदन योजना के तहत 10000 रूपए महिना देना शुरू किया और तब से मिलता अ रहा है यानि महिलाओं के खाते में DBT के माध्यम से हर महीने 10000 रूपए भेजा जाता है और अब तक भेजा जा रहा है लेकिन इस बार महिलाओं के दिमाग में ये सवाल उठ रहा है की महतारी योजना के तहत मिलने वाला ₹1000 इस महीने कब आयगा | तो अगर आप भी जानना चाहते है चाहते है की महतारी वंदन योजना का पैसा कब आयगा, किसे मिलेगा किसे नहीं , और महतारी वंदन का पैसा आया के नहीं कैसे चेक करें पूरी जानकारी आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे |
महतारी वंदन योजना का पैसा कब तक आएगा (इस महीने)
बात करें महतारी वंदन योजना की तो अभी इसका पैसा महीने के पहली तारीख को ही भेज दिया जाता है | लेकिन अगर 1 तारीख से भी जादा हो गया है और आपका पैसा अभी तक नही आया तो आपको थोडा इन्तेजार करना है हो सता है किसी दिक्कत के कारण पैसा आने में 3-4 तारीख भी लग सकता है |
पहले की बात करें तो जो पहला क़िस्त आया था वो आज भी मुझे याद याद है 11 तारीख को आया था और उसके बाद 4-5 तारीख तक आ जाता था लेकिन अब की बात करें तो 1 तारीख को ही लाभार्थी महिला के खाते में ₹1000 DBT के माध्यम से सरकार द्वारा भेज दिया जाता है | लेकिन अगर सबका योजना का पैसा आ गया यानि के आपके आस पास जो भी महिला लाभार्थी रहते है उनका पैसा अ गया है लेकिन आपका अभी तक नहीं आया तो इसके कई कारण हो सकते है जिसे अभी हम नीचे जानेंगे |
महतारी वंदन योजना का पैसा चेक ऑनलाइन कैसे करें
अगर आप भी महतारी वंदन योजना का स्टेटस चेक करना चाहते है या पैसा आया के नही देखना चाहते है तो आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है जो इस प्रकार से है :
- सबसे पहले आपको महतारी वंदन योजना की अधिकारिक वेबसाइट mahtarivandan.cgstate.gov.in पर जाना है |
- इसके बाद ऊपर मेनू टेब में ही आपको “आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” लिखा दिखेगा उस पर क्लिक करना है |
- अब आपके सामने एक दूसरा पेज खुलेगा जिसमे “लाभार्थी क्रमांक” या “मोबाइल नंबर” पूछा जायगा | दोनों में से एक डालना है मेरा सुझाव है मोबाइल नंबर|
- अब आपको वो मोबाइल नंबर डालना है इस बात का ध्यान रखें वही मोबाइल नंबर डाले जिससे आपने महतारी वंदन योजना के लिए रजिस्टर किया था |
- मोबाइल नंबर डालने के बाद, अब कैप्चा डाले यानि जो भी जो भी बॉक्स में लिखा हुआ है उसे कैप्चा बॉक्स में लिखना है |
- इसके बाद सबमिट पर क्लिक कर देना है |
- इसके बाद आपके सामने डैशबोर्ड खुलेगा जिसमे आपकी जानकारी और अभी तक कितनी क़िस्त आई है, कितने तारीख को आई है ये साड़ी जानकारी दिखेगा |
इसे भी पढ़े : छत्तीसगढ़ किसान कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करें
महतारी वंदन योजना का पैसा क्यों नहीं आया ?
अगर आपका भी महतारी वंदन योजना का पैसा अभी तक नहीं आया है तो इसके कई करना हो सकते है जो इस प्रकार से है :
- हो सकता है इस बार थोड़ा लेट हो गया हो और आपके साथ ही नही बल्कि दुसरो का भी न आया हो
- ऐसा भी हो सकता है की पैसा तो अ गया हो और आपके पास मोबाइल में मेसेज न आया हो ( इसलिए अधिकारिक वेबसाइट में जाके चेक करें)
- हो सकता है आपका खाता जिसमे महतारी वंदन योजना का पैसा आने वाला है अकाउंट किसी कारण से बंद हो गया हो
- लंबे समय से बैंक केवाईसी न करवाने से टेम्परेरी बंद हो गया हो और पैसे का लेन-देन रुक गया हो |
- आपके खाते में से सायद DBT लिंक न हो
- हो सकता है आपका आधार कार्ड मे बायो मेट्रिक न होने के कारण आपका आधार Inactive हो गया हो जिसके कारण आधार वेरीफाई न हो प रहा हो|
- कई बैंक खाते में पैसे लेन-देन का भी एक लिमिट होता हैअगर एक लिमिट से जादा पैसा भेजा जाए तो पेमेंट असफल हो जाता है | हो सकता है आपके खाते का भी लेन – देन का एक लिमिट हो और उससे जादा होने के कारण ही अब पैसा खी से आने पर न आ प रहा हो पेमेंट विफल हो जा रहा हो |
- हो सकता है जब आप 18 साल से कम के थे तब आप ने माइनर अकाउंट खुलवाया था लेकिन अब आप 18 से ऊपर हो गए हो लेकिन आपने को मेजर यानि बड़ा करवाने के लिए डॉक्यूमेंट बैंक में जमा न किये हो और अभी तक अकाउंट पेंडिंग में हो |
महतारी वंदन योजना का पैसा नही आया तो क्या करे ?
आप भी अगर छत्तीसगढ़ की महिला निवासी है और महतारी वंदन ₹1000 योजना के लिए पात्र है | आपने इस योजना के लिए अप्लाइ भी किया था लेकिन योजना का पैसा आपको नहीं मिल या कुछ किस्त आपको मिल ओर अब नहीं मिल रहा तो इसके कई कारण हो सकते है जिसे हमें अभी ऊपर जाना ओर अगर आप इसे ठीक कर देते है यानि जिस कारण से आपका योजना का पैसा नहीं आ रहा है वो ठीक हो जाए तो | आपको भी हर महीने महतारी वंदन योजना के तहत 1000 रुपए मिलने लगेगा अब प्रॉब्लेम क्या अ रही है ओर कैसे ठीक करना है नीचे सरकारी विभाग द्वारा PDF दिया गया है जिसमे सारी जानकारी है |
महतारी वंदन योजना पैसा से सम्बंधित सवाल और जवाब (FAQs)
महतारी वंदन योजना की कुल राशि कितनी है?
इस योजना के तहत महिलाओं को ₹1000 प्रतिमाह यानी सालभर में ₹12,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है।
महतारी वंदना योजना की 20वीं किस्त कब आएगी?
20वीं किस्त का पैसा सरकार की तय शेड्यूल के अनुसार समय पर सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाएगा। ( जब आयगा आपको मोबाइल में मेसेज के जरिए पता चल जायगा (या आधिकारिक में देख पाएंगे।)
महतारी वंदना योजना की 21वीं किस्त कब आएगी?
21वीं किस्त अगले महीने की शुरुआत में या सरकार द्वारा घोषित तिथि पर जारी होगी। पैसा DBT के माध्यम से सीधे आपके खाते मे भेज दिया जायगा |
महतारी वंदन योजना का दूसरा चरण कब शुरू होगा?
2025 के आवेदन की तारीख अभी तय नहीं है। जैसे ही सरकार अधिसूचना जारी करेगी, आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।