WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड ई-केवाईसी कैसे करें| CG Ration Card ekyc Online

क्या आप भी छत्तीसगढ़ के वासी है और राशन कार्ड के माध्यम से मुफ़्त राशन का लाभ ले रहे है और आगे भी मुफ्त राशन का लाभ लेते रहना चाहते है तो सरकार का आदेश है की Cg Ration Card eKYC जरुर करवाएं | अगर आप eKYC नहीं करते तो हो सकता है आपको मुफ्त में जो राशन मिल रहा है वो मिलना बंद हो जाए | ये बस छत्तीसगढ़ में नही हो रहा बल्कि कई राज्यों मे भी हो रहा है | दिल्ली और कई राज्यों में तो हो भी गया है | राशन कार्ड eKYC आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल फ़ोन में भी कर सकते है बस आपको पता होना चाहिए की कैसे करना है और क्या – क्या लगेगा जिसे अभी हम नीचे जानेंगे |

आज के इस पोस्ट मे हम जानेंगे छत्तीसगढ़ मे राशन कार्ड eKYC कैसे करें घर बैठे अनलाइन , केवाईसी करने के लिए केवाईसी – केवाईसी डॉक्यूमेंट लगता है, किन – किन बातों का ध्यान रखना है और भी कई सारी जानकारी हम जानेंगे |

CG राशन कार्ड e-KYC के लिए क्या-क्या लगता है ?

CG Ration Card ekyc करने के लिए कुछ चीजो है जिसकी आपको जरुरत पड़ेगी जो इस प्रकार है :

  • 1️⃣ आधार कार्ड : परिवार में जिस भी सदस्य की eKYC करना है, उसका आधार कार्ड होना अनिवार्य है यानि जरूरी है।
  • 2️⃣ आधार से लिंक मोबाइल नंबर : वेरीफिकेशन के समय OTP इसी नंबर पर आएगा। तो बिना लिंक मोबाइल नंबर के eKYC नहीं होगा।
  • 3️⃣ छत्तीसगढ़ राशन कार्ड : आपके पास राशन कार्ड होना चाहिए ( जाहिर सी बात है राशन कार्ड में नाम है इसलिए आप केवाईसी कर रहे है )
  • 4️⃣ मोबाइल फ़ोन : आपके पास मोबाईल फोन होना जरूरी है, जिसमें कैमरा ठीक से काम करता हो ।
  • 5️⃣ इंटरनेट कनेक्शन : मोबाइल में डेटा या Wi-Fi नेटवर्क सही होना चाहिए क्योकि पूरा प्रोसेस ऑनलाइन है यानि बिना इंटरनेट के नहीं होगा ।
  • 6️⃣ Mera KYC App : राशन कार्ड eKYC के लिए ये इस ऐप की जरुरत पड़ेगी |
  • 7️⃣ AadhaarFaceRD App : फेस eKYC (Face Authentication) के लिए ये ऐप अनिवार्य है। ऊपर बताए गए और ये ऐप दोनों ही आपके फ़ोन में पहले से इंस्टाल यानि डाउनलोड होना चाहिए |
  • 8️⃣ फोन में Camera + GPS (Location) ON : फेस स्कैन और लोकेशन वेरिफिकेशन के लिए जरूरी है। प्रोसेस के समय आपसे Camera or Location Allow का भी आप्शन अ सकता है जिसे आपको Yes करना होगा | लोकेशन न On हो तो आप अपने फ़ोन के लोकेशन सेटिंग में जाके On कर सकते है |

राशन कार्ड ई – केवाईसी कैसे करें | Cg Ration Card ekyc online

अगर आप भी राशन eKYC करना चाहते है तो आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है जो इस प्रकार से है :

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में “मेरा KYC” और “AadhaarFaceRD” नाम के ये दोनों ऐप Install / डाउनलोड कर लेना है । ध्यान रहे, दोनों ऐप सही से इंस्टॉल हो जाने चाहिए, तभी आगे की प्रक्रिया आप कर पाएंगे।
  2. इसके बाद “मेरा KYC” ऐप को ओपन कर लेना है । ऐप खुलते ही आपको राज्य चुनने का ऑप्शन मिलेगा। यहाँ आपको छत्तीसगढ़ राज्य को चुन लेना है |
  3. राज्य चुनने के बाद आपको “Verify Location” लिखा आयगा । इस पर क्लिक करके अपनी मौजूदा लोकेशन को वेरिफाई कर लेना है। इसके लिए फोन में GPS या लोकेशन ऑन होना जरूरी है, नहीं तो आगे प्रोसेस अटक सकता है। ओन नही तो ऊपर स्टेटस बार से या सेटिंग में जाके ओपन कर लेना है |
  4. लोकेशन वेरिफाई होते ही अब आपको अपना आधार कार्ड का नंबर डालना है । आधार नंबर बिल्कुल ध्यान से भरें, क्योंकि इसी से आगे का पूरा वेरिफिकेशन होगा।
  5. इसके बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP (वन टाइम पासवर्ड) आएगा। उस OTP को दिए गए बॉक्स में डालें और साथ में जो कैप्चा कोड दिख रहा है, उसे भी सही-सही भर लेना है ।
  6. इसके बाद आपको डायरेक्ट “AadhaarFaceRD” ऐप के जरिए e-KYC प्रोसेस पूरा कर लेना है| AadhaarFaceRD खुलते ही “Face e-KYC” का बटन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना है |
  7. जैसे ही आप क्लिक करेंगे, आपके फोन का कैमरा खुल जाएगा ( हो सकता है Camera allow करने का आप्शन )। अब आपको अपने चेहरे को स्क्रीन पर बने गोल घेरे के अंदर लाना है और जो भी लिखा हुआ है उनके अनुसार हल्का सा पलक झपकाना (eye blink) करना है। न हो और लाल घेरा ही रह जाता है तो दोबारा करें
  8. जब आपका चेहरा सही तरीके से स्कैन हो जाएगा, तो आप देखेंगे कि वह गोल घेरा धीरे-धीरे पूरा हरा हो जाएगा। इसका मतलब ये है कि आपका फेस स्कैन सफलतापूर्वक हो चुका है और आपकी e-KYC प्रक्रिया पूरी हो गई है।
  9. और सब सही से होने के बाद आखिर में स्क्रीन पर साफ-सा“eKYC Registered Successfully” लिखकर आ जाएगा। यानी आपकी e-KYC अब पूरी तरह से सफल हो चुकी है।

Cg Ration Card eKYC Status कैसे चेक करें ? हुआ के नहीं

  • राशन कार्ड ई-केवाईसी हुआ के नहीं इसके लिए आपको मेरा KYC ऐप में जाना है
  • इसके बाद आधार नंबर डालके और OTP वेरीफाई करके लोगिन कर लेना है
  • अगर स्थिति (Status) में Y लिखा अ रहा है तो इसका मतलब है आपका eKYC हो गया है | लेकिन अगर यहाँ कुछ लिखा नही आ रहा तो समझ जाना की आपका eKYC अभी तक नही हुआ है |

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड ई-केवाईसी FAQs

CG राशन कार्ड e-KYC क्या है?

ये आधार के माध्यम से पहचान वेरिफाई करने की पप्रोसेस है, जिससे आपका राशन कार्ड चालू रहता है। और जिसका राशन कार्ड है उसे ही लाभ मिलता है

CG राशन कार्ड e-KYC क्यों जरूरी है?

ये आप भी जाने है कई ऐसे भी लोग है जो आमिर है जो सक्षम है फिर भी फर्जी तरीके से राशन लेके गरीब लोगों का हक छीनते है ऐसे फर्जी लोगो का नाम हटें और सही जरूरतमंद लोगों को ही सस्ते में राशन का फायदा मिल सके।

राशन कार्ड e-KYC के बिना क्या राशन मिलेगा?

नहीं, अगर आप e-KYC अंतिम तिथि से पहले नहीं हुई यानि आपके eKYC नही करवाया तो आपको राशन मिलना बंद हो सकता है।

e-KYC के लिए कौन-सा ऐप चाहिए?

eKYC करने के लिए Mera KYC App और AadhaarFaceRD App दोनों की जरूरत पड़ती है |

OTP नहीं आ रहा तो क्या करें?

अगर OTP दिए गए मोबाइल नंबर पर नही अ रहा तो इसके कुछ कारण हो सकता है जो इस प्रकार है
1. सबसे पहले चेक करिए जो मोबाइल नंबर आपने दिया है वो आधार कार्ड से लिंक है के नहीं
2. दिए गए नंबर पर रिचार्ज है के नहीं
3. खी आपका इंटरनेट स्लो तो नही है |

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment