WhatsApp Group Join Now

CG Voter List 2002-2003 Download : छत्तीसगढ़ वोटर लिस्ट में नाम कैसे देखें

नमस्ते दोस्तों! क्या आपको पता है कि वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करना क्यों इतना जरूरी होता है? कई बार ऐसा होता है कि आपकी उम्र 18 साल से ऊपर है, आपका वोटर कार्ड भी बन चुका है, लेकिन फिर भी आपका नाम वोटर लिस्ट में दिखाई नहीं देता। लिस्ट अपडेट होने के दौरान नाम हट जाना, पता बदलने पर बूथ बदल जाना, या दूसरे राज्य में शिफ्ट हो जाना, ये कुछ ऐसी वजहें हैं जिसकी वजह से जिस दिन आप वोट देने जाते हैं, उसी दिन पता चलता है कि आपका नाम लिस्ट में है ही नहीं।

अब बात करते हैं छत्तीसगढ़ के उन लोगों की, जिन्हें 2002–2003 की वोटर लिस्ट में अपना या अपने परिवार का नाम चेक करना है। कई बार सरकारी प्रक्रियाओं या सत्यापन के दौरान पुरानी वोटर लिस्ट देखनी पड़ती है। हाल ही में सरकार ने एक नया निर्देश जारी किया है, जिसमें खासकर महिलाओं के लिए यह जानना जरूरी हो गया है कि उनके पिता (जिनका नाम उनके आधार कार्ड में दर्ज है) ने साल 2002–2003 में किस राज्य में वोट डाला था। ऐसे में पुरानी वोटर लिस्ट की जांच करना और भी महत्वपूर्ण हो जाता है।

अगर आप आज किसी दूसरे शहर या राज्य में रहते हैं तो घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। अब आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं आप आसानी से ऑनलाइन ही 2002–2003 की वोटर लिस्ट और अपनी वर्तमान वोटर लिस्ट दोनों में अपना नाम चेक कर सकते हैं। बस इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए और सभी स्टेप्स को सही तरीके से फॉलो कीजिए।

S.I.R. फॉर्म भरते वक्त इन कुछ बातो का ध्यान रखें

घर पर विज़िटBLO आपके घर आएंगे
फॉर्म की संख्याहर सदस्य के लिए 2 फॉर्म दिए जाएंगे
फोटोदोनों फॉर्म पर पासपोर्ट साइज फोटो लगेगी
सिग्नेचरदोनों फॉर्म पर आपके खुद के हस्ताक्षर होने जरूरी
फॉर्म जमाएक फॉर्म BLO वापस ले जाएंगे, एक फॉर्म आपके पास रहेगा (BLO के सिग्नेचर के साथ)
फॉर्म को फाड़ना नहींफॉर्म को कभी फाड़ें नहीं
महिलाओं के लिए (उम्र 42 या कम)माता/पिता का 2002 वाला कागज़ या जानकारी जरूरी, इसके अलावा कोई डॉक्यूमेंट नहीं
मोबाइल नंबरसाफ-साफ लिखें
जन्मतिथिसही-सही भरें
आधार नंबरवैकल्पिक (चाहें तो दें)
फॉर्म जमा जरूरीनहीं जमा किया तो नाम वोटर लिस्ट से कट सकता है
नाम की स्थितिपूरे देश में आपका नाम सिर्फ एक ही जगह रहेगा
तारीख में बदलावतारीख फिक्स होती है, बढ़ने की उम्मीद न रखें
दूसरी जगह रहने परअपने क्षेत्र के BLO से संपर्क करके फॉर्म प्राप्त करें

2002-2003 वोटर लिस्ट में नाम कैसे चेक करें | CG Voter List

1. 2002/2003 के वोटर लिस्ट में नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट voters.eci.gov.in पर जाना है |

cg voter list download

2. इसके बाद Services के सेक्शन आपको Last SIR लिखा दिखेगा |

3. इसी Search Your Name in Last SIR पर क्लिक करना है |

sir 2002 voter list

4. अब Search in last SIR E-Roll का पेज खुलेगा |

5. यहाँ आपको कुछ जानकारी भरनी है जहाँ आपने 2002-2003 में वोट डाला था

cg voter list download 2003
  • State : यहाँ आपको अपना राज्य चुनना है |
  • Assembly Constituency : यहाँ आपको अपना विधान सभा क्षेत्र चुनना है |
  • Polling Station No and Name : यहाँ आपको बूथ नंबर और नाम डालना है ( अगर बूथ नंबर याद न हो तो एक एक करके चेक करके आप देख सकते है )

6. सब जानकारी भर लेने के बाद अब आपको View पर क्लिक करना है |

7. अब आपके सामने PDF खुलेगा जिसमे वोटर लिस्ट नाम होगा और आप अपना चेक कर सकते है |

CG वोटर लिस्ट डाउनलोड 2003 | CG 2002-2003 Voter List Download

अगर आप भी अपने वोटर लिस्ट में नाम चेक करना चाहते है और वोटर लिस्ट PDF डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है जो इस प्रकार है |

1. सबसे पहले वोटर लिस्ट के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए

2. थोडा नीचे आए है और Search Your Name in Last SIR पर क्लिक करें ( 2002-2003 के वोटर लिस्ट डाउनलोड करने के लिए )

3. अब आप जिस राज्य में रहते है वो चुने जैसे : Chhattisgarh

4. इसके बाद assembly constituency यानि अपना विधान सभा चुने

5. अब पूलिंग बूथ और जहाँ आपने वोट दिया था वो क्षेत्र चुने

6. अब View पर क्लिक करके PDF को डाउनलोड कर सकते है

उमीद करता हु आपको समझ आ गया होगा की वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे देखते है और नाम चेक करते समय आपको किन – किन बातो का ध्यान रखना है | साथ ही में अगर आपको डाउनलोड करना हो तो पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड कैसे करते है | अगर कुछ समझ न आया हो या कुछ पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है |

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment