WhatsApp Group Join Now

देखिये एग्रीस्टैक फार्मर रजिस्ट्री हुआ या नही? Farmer Registry CG Status Check Onilne

क्या आप एक किसान हैं और छत्तीसगढ़ के निवासी है? अगर हाँ, तो ये जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है। क्या आपने भी फार्मर रजिस्ट्री यानी किसान रजिस्ट्रेशन करवा लिया है? जैसा कि हमने अपनी पिछली पोस्ट में जाना था की किसान रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाता है, कौन-कौन से जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगते हैं, रजिस्ट्रेशन करवाना क्यों जरूरी है, और इसके क्या फायदे हैं और भी कई सारी जानकारी |

लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल यह आता है की क्या आपका फार्मर रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो गया है या नहीं? कई बार किसान भाई फार्मर रजिस्ट्री तो करवा लेते हैं, लेकिन ये चेक नहीं कर पाते की रजिस्ट्रेशन वेरिफाई हुआ या नहीं, सही से हुआ है या नही कही कोई गलती तो नही रह गई है। ऐसे में बहुत से किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में दिक्कत आ सकती है।

इसीलिए आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि फार्मर रजिस्ट्री हुआ या नहीं, यह कैसे पता करें, यानी Farmer Registry CG Status Check कैसे करते हैं। बस आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप से कुछ सरल स्टेप्स फॉलो करने हैं, और आप तुरंत जान पाएंगे कि आपका किसान रजिस्ट्रेशन पूरा हुआ है या नहीं।

तो आइए जानते हैं छत्तीसगढ़ फार्मर रजिस्ट्री स्टेटस चेक करने का आसान तरीका, जिससे आप बिना किसी दिक्कत के अपने रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी ऑनलाइन देख सकते हैं और भी कई सारी जानकारी |

छत्तीसगढ़ किसान पंजीयन कैसे देखें / चेक करें ?

अगर आपके पास मोबाइल है और इंटरनेट है तो आप फार्मर रजिस्ट्री यानि किसान रजिस्ट्रेसन हुआ है के नहीं , approved हुआ है के नहीं आसानी से चेक कर पाएंगे , इसके लिए बस आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है जो इस प्रकार है :

1. सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ फार्मर रजिस्ट्री के आधिकारिक वेबसाइट cgfr.agristack.gov.in पर जाना है

2. इसके बाद Farmer के आप्शन पर क्लिक करना है

3. अब मोबाईल नंबर डालना है जो आपने रजिस्ट्रेसन के समय दिया था |

4. इसके बाद पासवर्ड डालना है ( अगर याद नहीं तो Forget Password पर क्लिक करना है )

5. अब आपके मोबाईल मे OTP आयगा उसे डालके नया पासवर्ड बना लेना है

6. अब केप्चा कोड जो लिखा है उसे बॉक्स में लिखना है |

7. इसके बाद Login पर क्लिक करना है |

8. अब आपके सामने डैश्बोर्ड खुलेगा यानि पेज खुलेगा

9. यहाँ पर Check Enrollment Status पर क्लिक करना है

  1. अगर आपका आवेदन अभी “Pending” दिख रहा है, तो थोड़ा समय रुके, जानकारी मिलान, भूमि रिकॉर्ड और अन्य जानकारियों की जाँच लंबित हो सकती है।
  2. अगर “Rejected” लिखा दिख रहा है, तो कारण जानें की रिजेक्ट हुआ क्यों और वहाँ बताए गए अनुसार सुधार करें (जैसे Aadhaar में नाम सुधार, भूमि रिकॉर्ड आदि जिस भी चीज में दिक्कत अ रही है )
  3. अगर लॉगइन करते समय “Status Not Found” लिखा आता है, तो देखें कि आपने सही Aadhaar / Farmer ID/ Mobile no डाला है या नहीं।
  4. अगर सब करने के बाद भी दिक्कत अ रही है या रिजेक्ट हो जा रहा है तो अपने नजदीकी CSC (Common Service Centre) या कृषि विभाग कार्यालय में जाकर समस्या बताकर या पूछ कर समाधान ले सकते है |


एग्रीस्टैक में रजिस्ट्रेशन करने के क्या फायदे हैं?

Agristack Farmer Registry के कई फायदे है जिनमे से कुछ सी प्रकार है :

फायदेजानकारी
सरकारी योजनाओं का सीधा लाभअगर आपने किसान रजिस्ट्री कर रखा है यानि आपका फार्मर रजिस्ट्रेसन हो रखा हैं, तो आपको राज्य और केंद्र सरकार की सभी कृषि योजनाओं का लाभ बिना किसी परेशानी के सीधे आपके बैंक खाते में मिलता है।
लाभार्थी को ही मिलेगा लाभइस रजिस्ट्रेशन से सरकार के पास हर किसान की पूरी और सटीक जानकारी होती है, जिससे फर्जीवाड़े रुकते हैं और सही किसान लाभार्थी तक मदद पहुंचती है।
सब्सिडी और कई लाभबीज, खाद, सिंचाई, या कृषि उपकरणों पर मिलने वाली सब्सिडी अब आसानी से रजिस्टर्ड किसानों को मिलती है।
फसल बीमा मिलने में आसानीअगर किसान रजिस्ट्री में आपका नाम है यानि फार्मर आईडी है, तो फसल बीमा योजना के तहत क्लेम करना और पैसा प्राप्त करना काफी आसान हो जाता है। क्योकि आपको कई सारी दस्तावेज या वेरिफिकेशन की जरुरत नही पड़ती किसान कार्ड से आपकी सारी जानकारी एक ही जगह पर मिल जाता है।
डेटा आधारित सहायताजितना जादा सरकार के पास किसानो का डाटा रहेगा उतने ही अछे तरीके से किसानो के हित के लिए सरकार काम कर पायेगी, उन्हें पता रहेगा की कोंसी योजना लानी चाहिए और किसान को किस चीज का लाभ देना चाहिए — जैसे मौसम, मिट्टी की गुणवत्ता, फसल में दिक्कत और खेती के पैटर्न के आधार पर सही सुझाव देना आदि।
किसान पहचानहर किसान को एक यूनिक आईडी दी जाती है, जिससे उसकी सभी कृषि गतिविधियाँ और योजनाओं का लाभ एक ही जगह ट्रैक किया जा सकता है। और सरकारी लाभ मिलने में दिक्कत नही होती।
बैंकों और लोन में सहायताफार्मर रजिस्ट्री से किसान को कृषि लोन लेने में, KCC कार्ड बनवाने में, या वित्तीय संस्थानों से मदद पाने में आसानी होती है।
भविष्य की योजनाओं में प्राथमिकताजो किसान पहले से Agristack Farmer Registry में रजिस्टर्ड हैं, उन्हें नई योजनाओं और लाभों में प्राथमिकता दी जाती है। सरकार के पास सारा रिकॉर्ड होता है की किसे इसका लाभ देना चाहिए और किसे नहीं।

फार्मर रजिस्ट्री स्टैटस चेक सवाल और जवाब (FAQs)

छत्तीसगढ़ फार्मर रजिस्ट्री अधिकारिक वेबसाईट कौनसी है?

छत्तीसगढ़ फार्मर रजिस्ट्री अधिकारिक वेबसाईट का नाम cgfr.agristack.gov.in है

फार्मर रजिस्ट्री कैसे की जाती है?

फार्मर रजिस्ट्री यानि किसान रजिस्ट्रेशन करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट cgfr.agristack.gov.in जाना होगा और यहाँ से आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं वैसे ही जैसे हमने पिछले पोस्ट में सीखा था|

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment